School Holiday : छात्रों के लिए खुशखबरी, विंटर वेकेशन का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुए जारी, इन्हें मिलेगा लाभ

Simran Vaidya
Published on:

School Winter Vacation 2023 : बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर दिल्ली के स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी जारी कर दी गई है। जिस पर नव वर्ष से पूर्व दिल्ली शासन ने विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इस बार दिल्ली एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने ठंड के अवकाश में कमी कर दी गई है। इस बार दिल्ली के विद्यालयों में 15 दिवस की जगह महज 6 दिन का ही अवकाश होगा।

राज्य शासन के ऑर्डर के अंतर्गत इस बार दिल्ली में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा और 6 जनवरी को फिर से समाप्त हो जाएगा। पूर्व वर्ष 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जारी रहने वाला था। लेकिन अब इनके क्रम में कटौती कर दी गई है। अब 1 जनवरी से 6 जनवरी तक ही विद्यालय क्लोज रहेंगे और 7 दिसंबर से फिर विद्यालय ओपन रखें जाएंगे। जिसके बाद एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने विद्यालयों के प्रमुख से यह खबर टीचर्स सहित स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स तक भी जारी करने को कहा गया है।

क्या लिखा है प्रेषक में

दरअसल इसमें लिखा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विंटर वेकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संचालित रहने वाला था। हालांकि यह निर्धारित करने के लिए दिल्ली में बेकार हवा के चलते उसकी गुणवत्ता मापदंड के के फलस्वरूप हमारे स्टूडेंट्स की हेल्थ पर विपरीत प्रभाव न डालें, इसलिए विंटर वेकेशन का एक भाग 9 नवंबर से 18 नवंबर तक रखा गया था और एजुकेशनल सेशन 2023-2024 के लिए विंटर वेकेशन का अन्य बचा पार्ट 1 जनवरी से 6 जनवरी, 2024 तक सेलिब्रेट किया जाना तय किया गया है। दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे शिक्षण/गैर सहित अनेकों लाभार्थियों सहित एजुकेशन, कर्मचारी, छात्र और उनके घरवालों तक यह सूचना भिन्न-भिन्न तरीकों से मुहैया कराई जाएगी।

जम्मू में 11 दिसंबर से विंटर वेकेशन जारी

जम्मू सरकार ने विद्यालयों के लिए विंटर वेकेशन के ऑर्डर भी घोषित कर दिए गए है, इसके अंतर्गत क्लास 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन 28 नवंबर से प्रारंभ हो चुके है, वही क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन 11 दिसंबर से प्रारंभ होगा।

दिसंबर में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

  • महर्षि वाल्मीकि जयंती – 20 दिसंबर 2023 (इसमें समस्त विद्यालय ऑफ नहीं रहते हैं)

     

  • क्रिसमस ईव – 24 दिसंबर 2023 रविवार

     

  • क्रिसमस – 25 दिसंबर 2023 सोमवार

     

  • नव वर्ष ईव (New Year’s Eve) – 31 दिसंबर 2023 रविवार

     

  • दूसरा और चतुर्थ शनिवार (भिन्न भिन्न जगहों के हिसाब से)

     

  • वीकली वेकेशन सन्डे

     

  • कई स्थानों पर 01 जनवरी 2024 को भी बड़ी तादाद में विद्यालय व दफ्तर क्लोज रहते है, ऐसे में 30 दिसंबर से 01 जनवरी 2024 तक निरंतर 3 वेकेशन के आने से एक छोटी छुट्टी की भी योजना बनाई जा सकती है।