School Holiday : कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टी का हुआ ऐलान, 3 महीने बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

Deepak Meena
Published on:

School Holiday 2023 : दीपावली की छुट्टी के बाद एक बार फिर स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू के स्कूलों में प्रशासन द्वारा शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया है। गौरतलब है कि, कश्मीर में लगातार बढ़ती ठंड और बर्फबारी के चलते स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

28 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन अवकाश
स्कूल में छुट्टी के ऐलान के बाद अब बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें छुट्टी का ऐलान आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए किया गया है जो की 28 नवंबर से शुरू होगा। जम्मू प्रशासन द्वारा जो शीतकालीन अवकाश घोषित किया है वह आदेश केवल घाटी के लिए है।

3 महीने तक बंद रहेंगे स्कूल
गौरतलब है कि, शुक्रवार के बाद से ही स्कूलों में सोमवार तक की छुट्टी पहले ही घोषित हो चुकी है इस बीच छात्रों के लिए लंबी छुट्टी का आदेश आना किसी खुशखबरी से काम नहीं है। आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 28 नवंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे, लेकिन नवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश 11 दिसंबर से शुरू होंगे।

ऑनलाइन होगी छात्रों की पढ़ाई
आदेश के अनुसार क्लासेस फरवरी 2024 तक नहीं लगेंगे मार्च से एक बार फिर क्लासेस शुरू हो जाएंगे जब बच्चों की परीक्षाएं होंगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा जो आदेश जारी किया गया है उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में लगभग 3 महीने की छुट्टी रहेगी। कक्षा आठवीं तक शीतकालीन अवकाश 28 नवंबर से शुरू होगा।

दिसंबर से शुरू होगा 9वीं से 12वीं तक का शीतकालीन अवकाश
लेकिन 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश 11 दिसंबर से शुरू होगा। जो कि 29 फरवरी 2024 तक रहेगा। हालांकि फरवरी के बाद से ज्यादातर कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो जाती है ऐसे में शिक्षकों को 21 फरवरी को अपने स्कूलों में उपस्थित होना होगा ताकि परीक्षाओं की व्यवस्था को जमाया जा सके। 3 महीने की लंबी छुट्टी में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन छात्रों को क्लासेस दी जाएगी।