Railway Update : अगर आप भी ठण्ड के मौसम में कही घूमने जा रहे है और आपको ट्रेन का सफर करने के दौरान रेलवे स्टेशन पर रुकना पड़ता है तो आपके लिए यह खबर बड़े ही काम की है. जी हाँ, इस खबर के मुताबिक अगर आप रेलवे स्टेशन पर अकेले है और किसी कारणवश अगर आपकी ट्रेन को आने में देरी होती है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है भारतीय रेलवे आपके लिए लेकर आया है एक बेहतरीन सुविधा जो आपके अकेलेपन को दूर कर देगी.
दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रियों को रिटायरिंग रूम की सुविधा देता है जिसका लाभ लेकर आप रेलवे स्टेशन पर अकेले ट्रेन का घंटों इन्तजार करने से बच सकते है. इतना ही नहीं इस सुविधा के तहत आपको एक रूम दिया जाएगा जिसका किराया मात्र 150 रुपये होगा. रिटायरिंग रूम सभी सुविधाओं से युक्त होगा जिसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
आईआरसीटीसी देगी ये सुविधा
IRCTC द्वारा दिए जा रहे यह रिटायरिंग रूम कोई चलताऊ कमरे नहीं बल्कि सर्वसुविधा के साथ यात्रियों को दिए जाते है. ऐसे में अब आपको किसी सस्ते होटल को तलाशने की जरुरत नहीं है. आप इसी रिटायरिंग रूम में ठहर कर अपनी ट्रेन का इन्तजार बड़े ही आराम के साथ कर सकते है. बता दे कि इन कमरों को आप न्यूनतम 1 घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं. 1 घंटे की बुकिंग पर रूम का किराया 150 और 48 घंटे के लिए 450 रुपये चुकाना होगा.
ये होगी रिटायरिंग रूम की कीमतें
जानकारी के लिए आपको बता दे इन रूमों की कीमत 100 रुपये से 700 रुपये तक तय की गई है, जिसमें एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के रूम शामिल हैं. हालांकि कमरे का किराया स्टेशन के आधार पर देख कर लागू किया जाता है सभी जगह का एक समान किराया नहीं है.
ऐसे करें रिटायरिंग रूम बुक
बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद डैशबोर्ड पर माई बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. रिटायरिंग रूम का ऑप्शन टिकट बुकिंग के नीचे की ओर दिखेगा. पीएनआर नंबर भरने के बाद सर्च बटन दबाएं. फिर अपनी व्यक्तिगत और यात्रा से जुड़ी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद पेमेंट करने पर रूम बुक हो जाएगा.
-शिवानी राठौर-