मुंबई वासियो के लिए खुशखबरी, BMC को मिली वैक्‍सीन की 1.5 लाख डोज

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना की इस नई लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली है, ऐसे में बात अगर महाराष्ट्र की करे तो यहां हालत बत्तर होते जा रहे है, आये दिन संक्रमितों का आकड़ा रिकॉर्ड बनाता जा रहा है, साथ ही देश में वैक्सीन टीएककरण भी जारी है, ऐसे में वैक्सीन के स्टॉक को लेकर BMC से बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक आज राज्य में 1 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ आ गई है।

BMC के कमिश्‍नर इकबाल सिंह चहल ने वैक्सीन के बारे में बताया है कि ” आज यानि कि रविवार को बीएमसी को कोविशील्‍ड कोरोना वैक्‍सीन की 1.5 लाख डोज प्राप्‍त हुई हैं, और अब मुंबई में स्थित सभी वैक्‍सीनेशन सेंटर सोमवार से सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देंगे, साथ ही उन्होंने बताया है कि अभी भी कोवैक्‍सिन की कमी चल रही है, ऐसे में दूसरी डोज के लिए यह मुंबई के कुछ ही वैक्‍सीनेशन सेंटर पर उपलब्‍ध है, इसका स्‍टॉक कम है।”

देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्ल्त आ रही है ऐसे में आज BMC मुंबई में ऑक्सीजन के कुल 16 प्लांट लगाएगी, साथ ही ऑक्सीजन के प्लांट 12 सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। बात अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की करे तो मुंबई में 24 घंटे में 5542 लोग पॉजिटिव सामने आए है और 64 लोगों की जान गई है।