अगर अक्सर आप हाईवे पर कार से सफर करते हैं और टोल टैक्स पर रूककर परेशान होते हैं तो अब यह आपके लिए खुशी की खबर है। अब टोल टैक्स पर खर्च होने वाला आपका समय बचेगा। सरकार अब जल्द ही बैरियर रहित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है। नई योजना की मदद से वाहन चालकों को टोल बूथ पर आधा मिनट भी नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बैरियर रहित टोल संग्रह प्रणाली का इस समय परीक्षण चल रहा है साथ उन्होंने कहा हमारा परीक्षण सफल होते ही हम इसे जल्द लागू कर देंगे।
वीके सिंह ने बताया कि देश में सड़कों पर तय की गई दूरी के आधार पर टोल भुगतान की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि टोल संग्रह की नई व्यवस्था लागू होने पर इसकी दक्षता बढ़ेगी और यात्रा के समय में भी कमी आएगी। वाहनों में फास्टटैग के इस्तेमाल से टोल बूथ पर लगने वाला समय घटकर 47 सेकंड रह गया है। लेकिन सरकार इसमें और भी कटौती करते हुए इसे 30 सेकंड से भी नीचे लाना चाहती है।