महिंद्रा ‘THAR’ लवर्स के लिए खुशखबरी !, न्यू एडिशन में लांच हुई SUV, दमदार पावर के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स..

ravigoswami
Published on:

देश भर में महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार एसयूवी की दीवानगी बनी हुई है . थार की 5 डोर वर्जन के इंतजार के बीच कंपनी ने नए THAR EARTH एडिशन को लॉन्च किया कर दिया है. बता दें कंपनी ने इसके मौजूदा थ्री-डोर वर्जन में थार अर्थ एडिशन को 15.4 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है.

आपको बता दें  THAR स्पेशल एडिशन मूल रूप से एलएक्स पर बेस्ड है, लेकिन इसकी कीमत उससे तकरीबन 40,000 रुपये अधिक है. ये एसयूवी केवल 4*4 मॉडल तक ही सीमित है और हालांकि इसके मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, एक्स्टीरियर की बात करें तो इसमें दरवाजों और रियर फेंडर पर डुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं.

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में अंदर की तरफ एक समान पेंट स्कीम दिया गया है, जिसमें बीज़ और ब्लैक के साथ डुअल टोन पेंट देखने को मिलता है. लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इसके केबिन को थोड़ा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है. कंपनी का कहना है कि, नई THAR रेगिस्तान से प्रेरित थीम पर बेस्ड है, और एसयूवी में लाइन आर्ट है जो हेडरेस्ट पर टीलों के आकार से सजाया गया है.

वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132HP की पावर और 300NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. थार के इस स्पेशल एडिशन में आगे और पीछे के लिए कस्टमाइज़्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 7D फ्लोर मैट और एक आरामदायक किट सहित कई एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं.