महाकालेश्वर भक्तों के लिए खुशखबरी! सिंहस्थ महापर्व के पहले इन्दौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन की मंजूरी से जुड़े लिए गए ऐतिहासिक फैसले

Share on:

जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने आज इन्दौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन के महाप्रबंधक आर.एस. राजपूत से इन्दौर से सांवेर और सांवेर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन के कार्यों की प्रगति एवं कार्य प्रारंभ करने के संबंध में भोपाल में विस्तृत चर्चा की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि आगामी दिनों में सांवेर को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है।

सिंहस्थ महापर्व- 2028 को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इन्दौर से सांवेर एवं सांवेर से उज्जैन मेट्रो ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में संपूर्ण कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है। इसी तारतम्य में आज इन्दौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन के महाप्रबंधक आर.एस. राजपूत के साथ बैठक कर सभी बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श कर इन्दौर से उज्जैन के बीच प्रस्तावित स्टेशनों के संबंध में भी चर्चा की गई।

आगामी सिंहस्थ- 2028 में उज्जैन में महाकालेश्वर दर्शन हेतु लाखों-करोड़ों लोगों का इन्दौर से उज्जैन रूट पर आवागमन रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए इन्दौर से उज्जैन रोड को 6 लेन किया जा रहा है। इसी के साथ इन्दौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन की सौगात भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से प्राप्त हो रही है।