महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी, अब सशुल्क दर्शन करने वालों को मिलेगा फ्री में प्रसाद

Share on:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहाँ देश-विदेश से भक्त दर्शन करने के लिए आते है। इसी बीच महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आयी है। अब सशुल्क बाबा के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को बाबा महाकाल के प्रसाद के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, बल्कि उन्हें मंदिर समिति बिना शुल्क के प्रसाद देगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सशुल्क व्यवस्था में एक अन्य सुधार किया जाएगा, जिसमे जल्द ही श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ऐसे श्रद्धालुओं को नि:शुल्क रूप से बाबा महाकाल के प्रसाद का पैकेट उपलब्ध करवाएगी, जो कि सशुल्क बाबा महाकाल के दर्शन करते है। इस प्रस्ताव पर चर्चा होने के बाद तुरंत योजना बनाई जाएगी। वैसे मंदिर में शुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की प्रसादी का पैकेट भेंट करना एक अच्छा विचार है, जिससे इस व्यवस्था से श्रद्धालु भी खुश होंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि श्रद्धालुओं को कितने ग्राम की प्रसादी के पैकेट दिए जाएंगे।

Also Read : शिवराज सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, वृद्धावस्था पेंशन में की इतनी बढ़ोतरी

दरअसल, महाशिवरात्रि से पहले महाकालेश्वर समिति की बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया था कि नि:शुल्क प्रोटोकॉल व्यवस्था को समाप्त करते हुए विशेष श्रद्धालुओं के लिए 250 रुपये की टिकट से दर्शन व्यवस्था की शुरूआत की गयी थी। वहीं इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को छह करोड़ रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आय शुरू हुई है। जिसके बाद अब भक्तों को एक और तोहफा दिया गया है।