7th Pay Commission : लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में होगी बंपर वृद्धि, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

Simran Vaidya
Published on:

7th Pay Commission, Employees Fitment Factor, Salary Hike : एक बार फिर लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की पगार में बंपर बढ़ोतरी किए जाने का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। उनकी पगार में 3 गुणा तक वृद्धि की जा सकती है। वहीं मोदी सरकार द्वारा शीघ्र ही इस विषय पर एक महत्वपूर्ण डिसीजन लिया जा सकता है। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इलेक्शन से पहले इस पर कुछ जरुरी अपडेट निकलकर सामने आ सकती है। वहीं फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के साथ ही उनकी पगार में बड़ी वृद्धि देखी जा सकती है।

कर्मियों के लिए तनख्वाह में वृद्धि संभव

वहीं 7th पे स्केल प्राप्त कर रहे वर्कर्स के लिए तनख्वाह में भारी बढ़ोतरी की जा सकती है। दरअसल कर्मियों को जुलाई से मूल पगार में इजाफे का लाभ मिलेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर बनाने की योजना बनाई जा सकती है। ऐसे में उनके कम से कम तनख्वाह में शीघ्र ही इंक्रीमेंट देखा जा सकता हैं।

2016 में भी बढ़ाया गया था फिटमेंट फैक्टर

आपको बता दें कि ईयर 2016 में सरकार द्वारा 7th पे स्केल को जारी किया गया था। 7th पे स्केल के अंतर्गत उनकी सैलरी में भारी बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद उनकी कम से कम पगार में बड़ा इजाफा देखा गया था। वहीँ उनकी मूल पगार 18000 रुपए तक निर्धारित की गई थी। फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुणा निश्चित की गई है जबकि कर्मचारियों की तरफ से इसे 3.68 गुना तक बढ़ाए जाने की डिमांड की जा रही है। वहीं कर्मियों को तीन गुणा तक भारी बढ़ोतरी की जा सकती है।

इतनी हो जाएगी पगार

चलिए आपको बताते हैं कि अगर वर्कर्स की कम से कम वेतन को 3 गुणा तक बढ़ाया जाता है तो फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के बाद 26000 रुपए तक हो सकते हैं। वहीं 7th पे स्केल के अंतर्गत अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाता है तो तनख्वाह में जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ ही DA, ट्रैवल भत्ते, घर के रेंट समेत मूल पगार में भी इजाफा रिकॉर्ड किया जाएगा।

DA में भी होगी भारी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके DA में भी बंपर बढ़ोतरी देखी जा सकती है। उन के DA को 3 फीसदी रेट से बढ़ाया जा सकता है। दरअसल AICPI के रिकॉर्ड जारी किए गए हैं। उनके AICPI रिकॉर्ड के अंतर्गत कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया था। हालांकि सरकार द्वारा 3 प्रतिशत की भरे इंक्रीमेंट के साथ आंकड़े दर्ज किया जा सकता हैं। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को बड़ा धक्का लग सकता है लेकिन उनकी तनख्वाह में इजाफा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उनका DA बढ़कर 45 फीसदी हो सकता हैं।