लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते के बाद अब HRA में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि संभव! इस दिन मिलेगी नई सौगात

Simran Vaidya
Published on:

7th pay commission HRA Hike: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए एक बार फिर सरकार द्वारा एक नई सौगात पेश कर दी गई हैं। जहां उनकी पगार में वृद्धि का आगाज प्रारंभ हो चुका है। लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट को अभी हाल ही में DA में वृद्धि की सौगात दे दी गई हैं। इधर फेस्टिव सीजन कर्मियों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। जहां उन्हें बोनस, DA, एरियर सबकुछ दीपावली से पूर्व मिल रहा है। लेकिन, आगामी वर्ष और भी जबरदस्त हो सकता है। अक्टूबर 2023 में शासन ने उनके DA में वृद्धि कर इसे 46 प्रतिशत कर दिया है। ये 1 जुलाई से घोषित होगा। मगर महंगाई भत्ते (DA Hike) में वृद्धि समेत दूसरे अलाउंस में वृद्धि के मार्ग भी क्लियर हो रहे हैं। दरअसल, DA Hike के बाद अब नेक्स्ट रिविजन HRA (House Rent Allowance) का होना है। लेकिन, ये रिविजन कब तक लागू होगा और कितना होगा। चलिए जानते हैं यहां…

DA Hike के पश्चात अब HRA रिविजन की बारी

गौरतलब हैं कि DA में 4 प्रतिशत तक का भारी इजाफा कर दिया गया है। जिसे वृद्धि कर 46 प्रतिशत कर दिया गया है। जुलाई 2021 में DA के 25 प्रतिशत पार होने पर अंतिम दफा HRA में 3 प्रतिशत का रिविजन कर दिया गया था। उस समय अपर सीमा को 24 परसेंट से बढ़ाकर 27 परसेंट कर दिया गया था। लेकिन, अब एक बार फिर इसमें 3 प्रतिशत का इजाफा होने जा रहा है। यह प्रश्न है कि निरंतर बढ़ते महंगाई भत्ते के बाद अब HRA का नेक्स्ट रिविजन कब जारी किया जाएगा?

शासन पूर्व ही बता चुकी है कब बढ़ेगा HRA

Department of Personal and training (DoPT) के अनुरूप, सेंट्रल कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के बल पर होता है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की श्रेणी X, Y और Z कक्षा सिटीज की गणना के हिसाब से है। वहीं शहरों की श्रेणी के हिसाब से वर्तमान रेट 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 9 परसेंट है। ये वृद्धि DA के साथ 1 जुलाई 2021 से जारी होगी। लेकिन, शासन के 2016 में घोषित एक मेमोरेडम के मुताबिक, HRA को DA Hike के साथ ही वक्त वक्त पर रिवाइज किया जाएगा। अब नेक्स्ट रिविजन वर्ष 2024 में होना है और जहां तक आशा है प्रारंभिक महीनों में ही इसकी वृद्धि की जाएगी।

3 फीसदी बढ़ेगा HRA

हाउस रेंट अलाउंस में नेक्स्ट रिविजन 3 परसेंट का होगा। HRA की सर्वाधिक वर्तमान रेट 27 परसेंट से बढ़ने के बाद 30 प्रतिशत तक हो जाएगी। लेकिन, ये तब होगा जब DA (Dearness allowance) 50% के ऊपर पहुंच जाएगा। ऐसा होने की पूरी आशंका जनवरी 2024 में जताई जा रही है। आपको बता दें, DA के 50 प्रतिशत पार होने पर HRA को रिवाइज कर 30%, 20% और 10% कर दिया जाएगा। जो सेंट्रल गवर्नमेंट X श्रेणी में आते हैं उन्हें 27 प्रतिशत HRA मिल रहा है, जो 50 प्रतिशत DA होने पर 30 परसेंट हो जाएगा। वहीं, Y कक्षा वालों के लिए 18 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी होगा। इधर Z Class वालों के लिए 9 प्रतिशत से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा।

DA जीरो हुआ तब लुढ़क गया था HRA

आपको बता दें कि 7th Pay Commission जब लागू हुआ तब HRA को 30, 20 और 10 फीसदी के दायरे से घटाकर 24, 18 और 9 परसेंट कर दिया गया था। साथ ही इसकी 3 श्रेणी बनाई थी X, Y और Z। उस समय DA को जीरो कर दिया गया था। उस समय ही DoPT की अधिसूचना में इस विषय का उल्लेख किया गया था कि जब DA 25 फीसदी के अंकों को पार किया जाएगा तो HRA स्वयं रिवाइज होकर 27 प्रतिशत हो जाएगा और जब DA 50 परसेंट हो जाएगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 प्रतिशत पहुंच जाएगा।