Instagram यूज़र्स के लिए खुशखबरी, अब Reels से भी लोग कमा सकेंगे पैसा

Share on:

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम आए दिन कुछ ना कुछ नए फीचर लॉन्च करता ही रहता है। अब हाल ही में बताया जा रहा है कि इन्हीं में से एक फीचर की मदद से लोग पैसा कमा सकते हैं। जी हां, आप इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो का प्रोडक्शन करके अच्छी खासी ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम भी अब youtube की तरह कई तरीके से कमाई के मौके देता है और आप अलग-अलग तरह का वीडियो कंटेट बनाकर कमाई कर सकते हैं। इस बात कि जानकारी खुद इंस्टाग्राम द्वारा दी गई है। बता दे, हाल ही में Instagram की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि इंस्टाग्राम अब रील्स बनाने वाले लोगों को भी कमाई का अवसर देने वाला है, जिससे अब रील्स के जरिए भी लोग कमाई कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम बिजनेस वेबसाइट पर इस बात कि जानकारी दी गई है कि इंस्टाग्राम पर रील्स की तरह IGTV वीडियो होते हैं। जिसमें ज्यादा ड्यूरेशन के वीडियो भी अपलोड किए जा सकते हैं और यहां विज्ञापन के जरिए कमाई की जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है तो अपने व्यापार के प्रचार-प्रसार के लिए भी कर सकते हैं।

साथ ही आप एक पोस्ट की तरह अपना विज्ञापन भी दिखाकर कमाई कर सकते हैं। बता दे, इंस्टाग्राम आधिकारिक वेबसाइट ने बताया है कि इनकम करने के लिए फेवरेट ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप भी की जा सकती है, जिसके तहत यूजर्स ब्रांडेंड कंटेंट बना सकते हैं और उसे अपलोड करके कमाई कर सकते हैं।

रील्स वीडियो से भी हो सकती है सीधी कमाई –

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया बोनस पेमेंट प्रोग्राम लांच करने की घोषणा कर सकता है। जी हां इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए रील पर मोनेटरी बोनस लाने के लिए योजना बना रहा है, जिससे रील्स वीडियो बनाने वाले यूजर्स को अच्छी कमाई हो सकती है।