कोरोना के चलते इंदौर के लिए खुशखबरी, लगातार आ रही संक्रमितों की संख्या में गिरावट

Ayushi
Updated on:
Indore News

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एस सैत्या द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार कल 8 मई को इंदौर में 1679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जबकि निगेटिव मरीजों की संख्या 8071 थी। कल इंदौर जिले में कुल 9864 कोरोना टेस्ट किए गए। जिले में अब तक 11 लाख 54 हजार 812 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। डॉक्टर सैत्या के अनुसार जिले में कोरोना की वजह से अब तक 1204 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कोरोना के एक लाख 26 हजार 832 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को कोरोना के इलाज से स्वस्थ होने पर 301 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 9 हजार 340 है। वर्तमान में 16 हजार 282 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेत 86.21 प्रतिशत है। जबकि डेथ रेट 0.94 प्रतिशत है।