कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ, सरकार को भेजा प्रस्ताव पत्र, मांगी गई जानकारी

Simran Vaidya
Published on:

Employees OPS, Old Pension Scheme : लाखों कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। दरअसल इन्हें शीघ्र ही ओल्स पेंशन स्कीम का लाभ मुहैया कराया जा सकता हैं। जिसके लिए सरकार के पास प्रपोजल भेजा जाएगा। इससे पूर्व हाई कोर्ट द्वारा लाभ देने के भी ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों की डिटेल की भी डिमांड की गई थी।

दरअसल नागपुर जिला परिषद में 1 नवंबर 2005 से पूर्व प्रवेश प्रोसेस को पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिल सकता है। इसके लिए शासन के पास प्रपोजल लेटर भेजा जाएग। 1 नवंबर 2005 से ओल्ड पेंशन स्कीम बंद कर दी गई है। हाल ही में हाई कोर्ट द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम बंद होने की दिनांक से पूर्व जिनकी रिक्रूट प्रोसेस पूरी की गई है। उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई

दरअसल हाई कोर्ट द्वारा अपने डिसीजन में साफ़ किया गया था कि 1 नवंबर 2005 के बाद सर्विस में दर्ज कर्मियों की रिक्रूट प्रोसेस उससे पूर्व शुरू हुई होगी। इसके लिए उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा 6 हफ्ते में दिया जाना चाहिए। सरकार द्वारा इसके लिए शीघ्र आदेश जारी किया जाए। हाई कोर्ट के डिसीजन के बाद राज्य सरकार के ग्राम विकास विभाग द्वारा 1 नवंबर 2005 से पहले अपॉइंट हुए कर्मचारियों की डिटेल सीईओ से ली गई थी। जिसमें सिपाही लिपिक और अन्य संवर्ग के कई कर्मी भी मौजूद थे।

ओल्ड पेंशन योजना का लाभ

ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए भी सरकार के पास प्रपोजल भेजने की व्यवस्था की गई है। कर्मचारी संगठन द्वारा सीईओ सौम्या शर्मा और उपमुख्यमंत्री ऑफिसर जनरल सरकार के सुपुर्द ज्ञापन सोपा गया है। सीओ ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि शीघ्र ही कर्मचारियों को हाई कोर्ट के ऑर्डर के अंतर्गत ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जा सकता है।