कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नव वर्ष में मिलेगी नई सौगात, DA में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के आसार, वेतन में होगी जबरदस्त बढ़त

Simran Vaidya
Published on:

Central Employee DA Hike 2024 : एक बार फिर सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने लाखों कर्मियों और पेंशन धारकों को नव वर्ष पर एक नया उपहार देने की योजना बना ली हैं। जिस पर अब यहां लोकसभा इलेक्शन से पूर्व ही मोदी शासन ने एक बार फिर सेंट्रल कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के विषय में विचार कर सकती हैं। जहां फिलहाल सेंट्रल एंप्लॉयज को जुलाई से 46 प्रतिशत तक महंगाई भत्ते का फायदा उठा रहे है और आशंका जताई जा रही है कि 2024 में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पार कर सकता है। यह अंदेशा कार्मिक विभाग के माध्यम से जुलाई से अक्टूबर महीने तक के घोषित AICPI इंडेक्स रिकॉर्ड से लगाया गया है। हालांकि अभी नवंबर दिसंबर महीने के रिकॉर्ड्स आना शेष है, जिससे स्पष्ट होगा कि 2024 में कितना महंगाई भत्ता मिलेगा।

2024 में 5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA

यहां वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा सेंट्रल एंप्लॉयज और पेंशन धारकों का भारी भरकम महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, जिसकी रेट AICPI इंडेक्स के छमाही के रिकॉर्ड्स पर आधारित है। 2023 में जनवरी और जुलाई महीने को मिलाकर टोटल 8 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है और अब नेक्स्ट महंगाई भत्ता वर्षा 2024 में फिर से निकाला जाएगा, जो जुलाई से दिसंबर 2023 के AICPI मानकों के रिकॉर्ड्स पर डिपेंड करेगा।अक्टूबर तक के आए AICPI इंडेक्स रिकॉर्ड्स के अनुसार, महंगाई भत्ते में फिर से 4 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

जिसकी घोषणा फरवरी मार्च माह में हो सकती है, क्योंकि अगले वर्ष अप्रैल से मई के दौरान लोकसभा निर्वाचन की तिथियों का जिक्र भी किए जाने की आशा जताई गई है, इस बीच आचार संहिता भी घोषित हो जाएगी। उसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट महंगाई भत्ते में बढ़त नहीं कर पाएगी, जिसके साथ ही माना जा रहा है कि मोदी शासन बजट सत्र के साथ ही सेंट्रल एम्पलाइज को आकर्षित करने के लिए महंगाई भत्ते पर निर्णय ले सकती है।

न्यू ईयर में 46 प्रतिशत से बढ़त के बाद 50% पार जा सकता है महंगाई भत्ता

यहां मौजूदा समय में सेंट्रल कर्मियों और पेंशनधारकों को 46 प्रतिशत तक के DA का मुनाफा मिल रहा है। यदि 4 प्रतिशत और महंगाई भत्ता बढ़ता है तो यह 50 फीसदी हो जाएगा, इसका प्रॉफिट 48 लाख से कई गुना ज्यादा सेंट्रल एंप्लॉयज और 68 को मिलेगा और जहां आपकी पगार में 10 हजार रुपए तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि केन्द्र शासन ने 7TH Pay Commission का आयोजन के साथ ही DA के रिविजन के रूल्स को निर्धारित किया था कि महंगाई भत्ता 50% होने पर जीरो हो जाएगा, 50% महंगाई भत्ते को वर्तमान की मूल पगार में जोड़कर दिया जाएगा और महंगाई भत्ते की गणना जीरो से प्रारंभ होगी, हालांकि आखिरी निर्णय केन्द्र शासन के आधार पर ही लिया जाएगा कि 2024 में कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा या पगार में वृद्धि का नया सूत्र लाया जाएगा?

ऐसे निकाला जाता है DA

दरअसल केंद्र शासन के लाखों कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता इस बल पर जोड़ा जाता है- {बीते 12 माह का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( मूल ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100. केंद्रीय सार्वजनिक जोन के कर्मियों के लिए सूत्र इस प्रकार होता है- { 3 माह का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत ( मूल सालाना-2001=100-126.33/126.33}X100