कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, होगा वेतन-महंगाई भत्ते का भुगतान, अकाउंट में आएंगे 28 हजार रुपए की धनराशि

Simran Vaidya
Published on:

Employees Bonus : एक बार फिर चुनावी साल को मद्देनजर रखते हुए लाखों कर्मचारियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर पेश की हैं। दरअसल उन्हें महीने की सैलरी के साथ अधिक लाभ भी मिलने वाला हैं। इसके लिए सरकार द्वारा ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। वही पहले से घोषित रेट पर ही उन्हें बोनस मुहैया करवाया जाएगा।

एडवांस पेमेंट के साथ 8.33% बोनस का लाभ

वहीं केरल राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के परमानेंट कर्मियों को 25000 रुपए के ओणम एडवांस सैलरी के साथ 8.33% बोनस का भी प्रॉफिट दिलाया जाएगा। 24 हजार तक प्रतिमाह पगार पाने वाले को इसका दुगुना फायदा मिलने वाला हैं। नियमित और प्रतिनियुक्ति कर्मियों, जो बोनस के कैरेक्टर नहीं होंगे, उन्हें फेस्टिवल भत्ते के रूप में 2750 रुपए वितरित किए जाएंगे। वहीं रोजाना और अनुबंध कर्मचारियों को ₹3750 बोनस मुहैया कराए जाएंगे।

फेस्टिवल अलाउंस के तौर पर हजार रुपए वितरित किए जाएंगे

लोकल स्वशासन मंत्री एमबी राजेश ने कहा कि हरित क्रम सर्विस के मेम्बर्स को फेस्टिव भत्ते के तौर पर हजार रुपए वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही बंद पड़ी ताड़ी की शॉप्स में बेरोजगार ताड़ी निकालने वालों को आर्थिक मदद के तौर पर 2500 मुहैया कराए जाएंगे।

समय से पूर्व वेतन का पेमेंट

NFSA और अन्य कार्यालयों के अनियमित कर्मियों को एक बेहद स्पेशल फेस्टिव भत्ते के तौर पर 1210 रुपए मुहैया कराए जाएंगे। इससे पूर्व केरल सरकार द्वारा समस्त शासकीय कर्मियों को बोनस का ऐलान कर दिया गया था। साथ ही जो बोनस के लिए पात्र नहीं है, उन्हें एक बेहद ख़ास फेस्टिव अलाउंस भी दिया जाएगा। समय से पूर्व ही वेतन उन तमाम कर्मियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं 13 लाख से ज्यादा कर्मियों को इसका फायदा मिलने वाला है।

ओणम फेस्टिवल के चलते राज्य क्षेत्र के लाखों कर्मचारियों के लिए 4 हजार रूपए तक के बोनस की घोषणा कर दी गई हैं। वित्त मंत्री बाल गोपाल ने कहा कि जो शासकीय कर्मचारी बोनस के लिए पात्र नहीं है, उन्हें 2750 का स्पेशल फेस्टिवल प्रदान किया जाना है। फेस्टिवल के चलते राज्य के तमाम कर्मचारियों को वेतन का 2000 अग्रिम भुगतान के रूप में दिया जाएगा। पार्ट टाइम और अगस्त में कर्मचारियों को 6 हजार रूपए की अग्रिम पगार के रूप में दिए जाने का ऐलान कर दिया गया है।