DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आदेश हुए जारी, सितंबर में होगा वेतन का भुगतान, अकाउंट में आएगी इतनी धनराशि

Simran Vaidya
Published on:

DA Hike, Employees DA Hike, 7th pay Commission : लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। दरअसल उनके DA में 4% की तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके लिए ऑर्डर भी भेज दिए गए हैं। वित्त विभाग माध्यम से जारी किए गए ऑर्डर के अंतर्गत लाखों कर्मियों को बढ़े हुए DA का फायदा जुलाई माह से मुहैया कराया जाएगा। वहीं अगस्त में ऑर्डर लागू होने के साथ सितंबर माह से कर्मियों को उनके बढ़े हुए DA का पेमेंट किया जाना है। वहीं लाखों कर्मियों को जुलाई और अगस्त दोनों माह के एरियर का भी पेमेंट किया जाएगा।

कर्मियों के DA में बढ़ोतरी

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कई कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी कर दी गई है। दरअसल उनके DA में जुलाई में 5% की बढ़ोतरी कर दी गई थी। जिसके साथ ही उनका DA बढ़कर 38% हो गया था। अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री द्वारा उनके DA को 4% की रेट से बढ़ाया गया है। जिसके साथ ही उनका महंगाई भत्ता बढ़कर केंद्रीय कर्मियों के बराबर 42% हो गए हैं। 2 अगस्त को इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया था। वहीं ऑर्डर जारी होने के साथ ही जुलाई माह से 4% DA में बढ़ोतरी को घोषित किया गया है।

सेवानिवृत्त कर्मियों के भी DR में 4 फीसद की बढ़ोतरी

इन सबके दौरान ही प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों की महंगाई राहत की भी रेट में संशोधन किया गया है। सातवें पे स्केल के अंतर्गत महंगाई राहत हासिल कर रहे पेंशन धारकों को 38% की रेट से महंगाई राहत 1 जुलाई 2023 से मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। छठे पे स्केल के पेंशन धारकों के भी महंगाई राहत में 11 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई थी। जिसके साथ ही यह बढ़कर 212% हो गई हैं।

अगस्त और जुलाई के एरियर का पेमेंट होगा सितंबर माह में

वहीं अगस्त में वित्त विभाग द्वारा ऑर्डर जारी होने के साथ ही लाखों कर्मियों को अगस्त और जुलाई के एरियर का पेमेंट सितंबर माह में अगस्त के पगार के साथ किया जाएगा। वहीं छठे पे स्केल प्राप्त कर रहे कर्मियों के लिए 1 जुलाई से उनके DA में 9% की बढ़ोतरी की गई है। जिसके साथ ही उनके DA 212% से बढ़कर 221% हो गया हैं। जुलाई और अगस्त की तनख्वाह और एरियर का पेमेंट अगस्त की सैलरी के साथ सितंबर महीने में कर्मचारियों को इसका पेमेंट किया जाएगा।

शीघ्र बढ़ेगा 4% महंगाई राहत

गौरतलब हैं कि लेटर लिखे जाने के बाद ही शिवराज कैबिनेट की मीटिंग में प्रदेश के पेंशन धारकों के लिए DR को 4% की रेट से बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया हैं। इसके लिए प्रपोजल को अनुमति दे दी गई है। साथ ही साथ ऐसा माना जा रहा है कि शीघ्र ही इस मसले में छत्तीसगढ़ सरकार को लेटर लिखकर अनुमति प्रदान की जाएगी।

जिसके साथ ही जुलाई माह से छत्तीसगढ़ के लाखों सेवानिवृत्त कर्मियों के महंगाई राहत में चार फीसद का तगड़ा इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही उनके महंगाई राहत बढ़कर 42% हो सकते हैं। इस विषय में वित्त मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही ऑर्डर जारी किए जाने की आशा जताई गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों के पेंशन में 800 से लेकर 6000 तक का तगड़ा इंक्रीमेंट देखा जा सकता है।