Employees Retirement Age: विधानसभा चुनाव से पहले सरकार आए दिन प्रदेशवासियों को एक के बाद एक नई सौगात दे रही हैं। वहीं अब सरकार ने कर्मचारियों के रिटायर होने की उम्र में बढ़ोतरी का अप्रूवल दिया है। वहीं उन्हें नए पे स्केल का फायदा दिया जाएगा। यहां तक ही नहीं उनके एरियर का भी पेमेंट किया जाएगा। इसी के साथ ही कर्मचारियों के नियमितीकरण के ऑफर को भी स्वीकृति दे दी गई है। जिसका लाभ संविदा के कर्मचारियों को मिलेगा।
वहीं प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। गौरतलब हैं कि मध्यप्रदेश के माखनलाल महाविद्यालय के कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी गई है। महाविद्यालय सरकार द्वारा महापरिषद की मीटिंग गठित की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधित्व में सोमवार को संपन्न हुई मीटिंग में माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय नेशनल मीडिया संग्रहालय की स्थापना पर स्वीकृति बनी है। इसके साथ ही मीटिंग में 75 मामलों से जुड़े प्रपोजल रखे गए थे। जिनमें कई अहम विषयों पर स्वीकृति दी गई है।
कर्मचारियों को सातवें पे स्केल का लाभ
काउंसिल द्वारा महाविद्यालय में काम कर रहें टीचर्स के लिए सातवां पे स्केल लागू करने के कार्यों की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही टीचर्स कर्मचारी समेत अन्य कर्मचारियों को सातवें पे स्केल का लाभ मिलेगा। ऐसे में उनकी पगार में बड़ा इंक्रीमेंट देखने को मिलेगा।
नए पे स्केल के एरियर के पेमेंट के लिए भी मंजूरी
यहां तक ही नहीं 1 जनवरी 2016 से लागू किए गए आधुनिक पे स्केल के बल पर टीचर्स के एरियर के पेमेंट के लिए भी मंजूरी प्रोवाइड कर दी गई है। शीघ्र ही महाविद्यालय में कार्यकालीन कर्मचारियों की बाकी तनख्वाह और एरियर को जल्द ही क्लियर कर दिया जाएगा।
रिटायरमेंट उम्र में 2 साल की बढ़ोतरी
वहीं अब कर्मचारियों को आवश्यक फैसिलिटी देते हुए रिटायरमेंट की उम्र को भी बनाया गया है। दरअसल रिटायरमेंट ऐज में 2 साल की बढ़ोतरी के अप्रूवल किए गए है। शिक्षा कर्मचारी 60 की जगह अब 62 साल की ऐज में सेवानिवृत्त हों सकेंगे। अधिवार्षिकी ऐज 60 से बढ़ाकर 62 साल किए जाने के अप्रूवल किए गए थे।