DA Hike 2024 : कर्मचारियों-पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा नया उपहार, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के आसार! इतनी हो जाएगी सैलरी

Simran Vaidya
Published on:

Central Employee DA Hike 2024 : पुराने वर्ष यानी की 2023 की भांति ही 2024 भी सेंट्रल एम्पलाइज और पेंशन धारकों के लिए एक से बढ़कर एक उपहारों से परिपूर्ण रहने वाला है। अब यह जानकारी प्रकाश में आ रही है कि वर्ष 2024 में एक बार फिर कर्मियों और पेंशनधारकों के DA और DR में 4 प्रतिशत तक की धुआंधार वृद्धि हो सकती है। जिससे पगार और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली हैं। यह पूर्वानुमान कार्मिक विभाग के माध्यम से जुलाई से अक्टूबर तक के लिए लागू कर दिए गए AICPI इंडेक्स के रिकॉर्ड्स से ज्ञात किया गया है, हालांकि रिसेंटली नवंबर दिसंबर के आंकड़े सामने आना फिलहाल शेष है, इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि 2024 में कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा।

नव वर्ष 2024 में बढ़ेगा आगामी DA

मौजूदा समय में सेंट्रल कर्मियों को 46% महंगाई भत्ते का फायदा मिल रहा है, जो जुलाई से दिसंबर 2023 तक घोषित किया गया है।आने वाले महंगाई भत्ते को 2024 जनवरी में बढ़ाया जाएगा, जिसका ऐलान होली के करीब करीब होने का अंदेशा भी जताया जा चुका है। इसी के आधार पर केन्द्र शासन के माध्यम से वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मियों और पेंशनधारकों के DA/DR की रेट्स में भारी संशोधन किया जाता है, जो कि AICPI मापदंडों के छह मासिक रिकॉर्ड्स पर आधारित होती है। 2023 में जनवरी और जुलाई को मिलाकर टोटल 8 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है और अब नेक्स्ट DA ईयर 2024 में पुनः बढ़ाया जाएगा, जो जुलाई से दिसंबर 2023 के AICPI मानकों की संख्याओं पर ही डिपेंड करेगा।

नव वर्ष में 50 प्रतिशत या इससे पार जा सकता है महंगाई भत्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 30 नवंबर को कर्म विभाग AICPI मापक के अक्टूबर के रिकॉर्ड्स जारी कर दिए गए है, जिसमें 0.9 संख्याओं की बढ़ोतरी के बाद अंक 138.4 तक निकल गया है और महंगाई भत्ते का टोटल स्कोर 49 प्रतिशत के आज पास जा पहुंचा। ऐसे में यह भी उम्मीद लगाई जा रही हैं कि नए वर्ष में महंगाई भत्ते में 4% या 5% तक की भारी बढ़त हो सकती है। जबकि अभी नवंबर दिसंबर के रिकॉर्ड्स शेष है, जिसके आधार पर यह निर्धारित होगा कि 2024 में कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

यदि नंवबर और दिसंबर के रिकॉर्ड्स में बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते का आंकड़ा बढ़त के बाद 50 फीसदी या इससे ऊपर पहुंचता है तो महंगाई भत्ता 4% वृद्धि के बाद 50 प्रतिशत हो जाएगा, ऐसे में कर्मचारियों की पगार फिर से दोहराई जाएगी क्योंकि सेंट्रल गवर्नमेंट ने 7TH Pay Commission के आयोजन के साथ ही DA के रिविजन के रूल्स को निर्धारित भी कर दिया था कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने पर जीरो हो जाएगा, 50% महंगाई भत्ते को वर्तमान मूल वेतन में ऐड कर दिया जाएगा और महंगाई भत्ते की गणना जीरो से प्रारंभ होगी। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल स्वीकृति सामने से नहीं मिली हैं।