Gold Silver Price Today 26 September 2023 : गणेश विसर्जन से पहले एक बार फिर इंदौर सराफा मार्केट में 26 सितंबर दिन मंगलवार को स्वर्ण और रजत धातुओं के खरीददारों को एक खुशखबरी दे दी हैं। आज फिर गोल्ड और सिल्वर के दाम थमते हुए नजर आ रहे हैं। जिस लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं में होड़ मच गई हैं। आज व्यापारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर सोना चांदी में कम चमक देखने को मिली हैं। वहीं इंदौर सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर आभूषणों में आज जारी की गई गिरावट का लाभ कई सारे उपभोक्ता उठाने वाले हैं। दरअसल आज वहीं जहां स्वर्ण धातु के रेट में बेहद ज्यादा गिरावट का चरण देखने को मिला है।
वहीं आपकी सटीक जानकारी के लिए बता दें कि सराफा मार्केट में आज व्यापारी हफ्ते वीक के दूसरे दिन यानी की आज मंगलवार को देश के कई बड़े बड़े और प्रमुख शहरों में एक बार फिर गोल्ड के दाम (Gold Rate) में गिरावट देखने को मिली हैं। इसी के साथ चांदी की भी चमक चले जाने का दावा किया जा रहा हैं। इस बीच आप भी यदि गोल्ड और सिल्वर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार सराफा मार्केट जाने से पहले इसके लेटेस्ट रेट फ़ौरन जान लें।
जानें 22 कैरेट गोल्ड के नए दाम
जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन रोजाना देखने को मिलते हैं। वहीं आज यानी मंगलवार को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 54,800/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,900/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,750/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 54,950/- रूपए पर कारोबार कर रही है।
24 कैरेट गोल्ड ताजे रेट्स
वहीं आज यदि मंगलवार दूसरे दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,780 /- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 59,880/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,730/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,050/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।
सिल्वर गहनों के आज के नए रेट्स
वहीं आज 26 सितंबर यानी मंगलवार को बात करें सिल्वर के दाम की तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,800/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 77,600/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 79,300/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,800/- रूपए है।