PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा इस खास फैसिलिटी का लाभ, जानें खाते में कब आएंगे 15वीं किस्त के 2 हजार रूपए

Simran Vaidya
Published on:

PM Kisan 15th Installment Update : चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर देश के करोड़ों हिताधिकारी किसानों के लिए सरकार ने खुशखबर जारी कर दी हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम लिए कृषकों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान आने वाली हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव से पूर्व इस स्कीम में बड़ा फेरबदल या फिर कहें की इसकी क़िस्त में बड़ा इजाफा हो सकता है। वहीं मीडिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्र की मोदी सरकार इस स्कीम में 50 फीसदी की और अतिरिक्त बढ़ोतरी कर सकती है। यानी की सम्मान निधि में 2000-3000 रुपए की और एक्स्ट्रा बढ़ोतरी की जा सकती हैं। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा जोरों शोरों पर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है, हालांकि इस मामले में अभी तक शासन द्वारा कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

कब आएगी PM KISAN की 15वीं किस्त?

PM KISAN YOJNA की अबतक 14 किस्तें कृषकों के अकाउंट में डाली जा चुकी है और अब 15वीं इंस्टालमेंट भी जारी की जानी है। वहीं इस स्कीम के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के मध्य, दूसरी अगस्त से नवंबर के दरमियान और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के दौरान दी जाती है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि अक्टूबर नवंबर में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2000 रुपए कृषकों के अकाउंट में भेजे जा सकते है। हालांकि पक्की तारीख की ऑफिशियल पुष्टि होना अभी शेष है। वहीं ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते है।

ऐसे क‍िसानों को नहीं म‍िलेगा पैसा

इसी के साथ सरकार की ओर से क‍िए गए भूलेख वेरिफिकेशन में अगर आपका र‍िकॉर्ड गलत पाया गया तो स्कीम की बेनिफिशल लिस्ट से आपका नाम हटा द‍िया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई-केवाईसी अपडेट नहीं करने वाले भी 15 वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। ऐसे क‍िसान जो कृषि के साथ केंद्र या राज्‍य सरकार की जॉब भी करते हैं उन्‍हें भी स्कीम का लाभ नहीं म‍िलेगा। साथ ही इनकम टैक्‍स का पेमेंट करने वाले क‍िसानों को भी सरकार की ओर से पीएम क‍िसान का लाभ नहीं द‍िया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार के उपस्थित या अवकाश प्राप्त कर्मचार‍ियों को भी स्कीम का लाभ नहीं द‍िया जाएगा।

15 वीं इंस्टालमेंट के लिए 3 महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

वहीं इस का विशेष ध्यान रखें कि 15वीं इंस्टालमेंट पाने के लिएe-KYC करवाना अनिवार्य है। वही भूमि वेरिफिकेशन और आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना भी बेहद जरुरी है। यदि आपने ये कार्य नहीं किए तो आपको अगली इंस्टालमेंट का लाभ नहीं मिल सकेगा। कोई दिक्कत या समस्या आने पर हितग्राहियों के लिए PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

कैसे करा सकते हैं ई-KYC-

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की सीधी साइड e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपका आधार नंबर इंटर करें।
  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।
  • इसके बाद ‘Submit’ पर प्रेस करें।
  • अब आपकी e-KYC पूर्ण हो जाएगी।