PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगी सौगात, इस दिन जारी हो सकती 15वीं किस्त, जल्द खाते में आएगी 2 हजार रुपए की धनराशि

Share on:

PM Kisan, PM Kisan 15th Installments : पीएम मोदी की सबसे बड़ी और आर्थिक सहायता मुहैया कराने वाली योजना के तहत देशभर के करोड़ों कृषकों के लिए खुशखबरी जारी कर दी गई हैं। दरअसल किसानों को दिवाली से पूर्व बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। जहां उनके अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 2 हजार रुपए की इंस्टॉलमेंट भेजी जाएगी। 15वीं इंस्टॉलमेंट का बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे करोड़ों कृषकों को इससे जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है।

वहीं देश के करोड़ों कृषकों को स्कीम की आगामी इंस्टॉलमेंट शीघ्र ही उनके खाते में डाल दी जाएगी। कृषकों को अब तक 14वीं इंस्टॉलमेंट प्राप्त हो चुकी है, PM मोदी द्वारा 27 जुलाई को 14वीं इंस्टॉलमेंट की रकम जारी कर दी गई थी। 15वीं इंस्टॉलमेंट का इंतजार हितग्राहियों को वक्त से कर रहे हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह के दूसरे हफ्ते तक उनके अकाउंट में रकम ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा हाल फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया हैं।

भूलकर भी ना करें ये त्रुटियां

दरअसल इस आर्थिक दृष्टिकोण से फायदेमंद स्कीम में कृषक योजना का पंजीकरण करवाते समय नाम को लेकर, लिंग, आधार संख्या, एड्रेस और अपनी अन्य दूसरी महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन को गलत न दें। यदि आप इस प्रकार की कोई भी गलती करते हैं, तो आप इस गरीब सहायक योजना के लाभ से बाहर हो सकते हैं। साथ ही अपने बैंक अकाउंट की इन्फॉर्मेशन गलत न दें। यदि आपका खाता नंबर या कोई अन्य इन्फॉर्मेशन गलत होती है, तो भी आप इस इंस्टॉलमेंट के प्रॉफिट से अलग हो सकते हैं। इसलिए अपनी दी गई समस्त जानकारी को एक बार अच्छे से अवश्य ही पढ़ लें।

e-KyC नहीं करवाने पर भी रुक सकती है इंस्टॉलमेंट

यदि आप e-KyC नहीं करवाते हैं, तो फिर आप इस इंस्टॉलमेंट के मुनाफे से बाहर हो सकते हैं। वहीं इन रूल्स के आधार पर स्कीम से संबंधी सभी हितग्राहियों के लिए ये आवश्यक है। इसलिए आप इसे ऑफिशियल किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर, अपने करीबी सीएससी केंद्र पर जाकर या बैंक की शाखा पर जाकर इस कार्य को शीघ्र ही करवा सकते हैं।

दीपावली से पूर्व मिल सकता है नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट का फायदा

दरअसल इस स्कीम के रूल्स के आधार पर, फर्स्ट इंस्टॉलमेंट अप्रैल-जुलाई के दौरान, सेकेंड अगस्त से नवंबर के मध्य और थर्ड इंस्टॉलमेंट दिसंबर से मार्च के दरमियान दी जाती है, साथ ही आशंका है कि दीपावली से पूर्व नवंबर में कभी भी कृषकों के अकाउंट में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए जा सकते है, हालांकि इस पूरी बात की अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन मिलना बाकी है। वहीं ध्यान रहे कि इस स्कीम की इंस्टॉलमेंट का फायदा लेने के लिए मोदी शासन ने 3 डॉक्यूमेंट्स को कंपलसरी कर दिया है, ऐसे में 15वीं इंस्टॉलमेंट का फायदा लेने के लिए कृषकों को eKYC, भू वेरिफिकेशन और आधार कार्ड को लिंक होना बेहद ज्यादा जरूरी बताया हैं, अन्यथा आपको इस स्कीम का प्रॉफिट नहीं मिलेगा।

आपको आगामी इंस्टॉलमेंट मिलेगी या नहीं, इस प्रकार करें चेक

  • यहां सर्व प्रथम कृषक योजना से संबंधी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

     

  • फिर होमपेज पर Farmers Corner के विकल्प पर जाएं।

     

  • कृषक Beneficiary सूची पर क्लिक करें।

     

  • यहां कृषक अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम रजिस्टर करें। अब Get Report पर क्लिक करें।

     

  • इस सूची में अपना नाम देख लें।

     

  • अगर ई-केवाईसी, योग्यता और लैंड सिंडिंग के आगे ‘NO’ लिखा है। इसका तात्पर्य है कि आप PM कृषक स्कीम के लिए एलिजिबल नहीं है।

     

  • यदि इन तृतीय के आगे ‘YES’ लिखा है, तो आपको इस इंस्टॉलमेंट का प्रॉफिट मिल सकता है।