PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, अकाउंट में आएंगे अटके हुए 2 हजार रूपए, बस करना होगा ये आसान काम

Share on:

PM Kisan Yojana : चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से देशभर के किसानों को फाइनेंशियल दृष्टिकोण से सहायता प्रदान की जा रही है। यदि देखा जाए तो सरकार लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनेकों प्रकार की सरकारी स्कीमें चल रही हैं। वहीं सरकार द्वारा इस वक़्त रोजगार, सेवानिवृत्ति और बीमा सहित भिन्न भिन्न तरह की स्कीमें चलाई जा रही हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के अंदर सरकार की ओर से किसानों को वर्ष में तीन बार 2-2 हजार रूपए मिलते हैं। इस तरह से करोड़ों किसानों की फाइनेंशियल ढंग से व्यवस्थित रूप से सहायता प्रदान की जा रही है।

अब तक कृषकों के अकाउंट में 14वीं किस्तें स्थानांतरित की जा चुकी हैं, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनके अकाउंट में अभी तक इंस्टालमेंट का पैसा नहीं पंहुचा है। अब ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि क्या इन किसानों को रुकी हुई 14वीं किस्त मिल सकती है? दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PM किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत, 14वीं किस्त से काफी तादाद में कृषक चूक गए थे। केंद्र सरकार ने राजस्थान में एक प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर लगभग 8.5 करोड़ कृषकों के अकाउंट में 17,000 करोड़ रूपा डाले थे। हालांकि, इस स्कीम से संबंधित पंजीकृत कृषकों की तादाद 12 करोड़ है।

इस गणना से यदि कैलकुलेशन किया जाए तो लगभग 3.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये आने अभी तक बाकि है। सरकार ने बताया की जिन किसानों ने ई-केवाईसी और सत्यापन जैसे काम नहीं कराए हैं, उनके अकाउंट में पैसा नहीं पंहुचा है। 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की गई थी। खुद देख के पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से 14वीं किस्त जारी की थी। जिन किसानों के आकउंट में पैसा नहीं आया है, उनको अभी भी पैसे मिल सकते हैं। इसके लिए आपको अधूरे कार्यों को फटाफट पूरा करवाना होगा। अन्यथा आपको किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

जल्द जारी किया जा सकता है 15वीं इंस्टॉलमेंट

सरकार की ओर से 15वीं इंस्टॉलमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस प्रारंभ कर दी है। 15वीं इंस्टॉलमेंट के अंतर्गत 2 हजार रूपए पाने के लिए इंट्रेस्टेड कृषकों को PM किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम

आगे आपको बता दें कि अपना नाम चेक करने के लिए सर्व प्रथम आपको PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जाकर कृषक कॉर्नर पर प्रेस करें। इसके बाद आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा। अब आपको PM किसान अकाउंट नंबर या पंजीकरण मोबाइल ऑप्शन का कोई ऑप्शन का सिलेक्शन करना होगा। वहीं जानकारी सही ढंग से भरने के बाद गेट डाटा के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा।