नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आई है। जी हां, दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28% करने के आदेश जारी किये गए है। फिलहाल कर्मचारियों कों 17 परसेंट की दर से DA का भुगतान हो रहा है, जिसे एकमुश्त 11% बढ़कर 28% किया जा रहा है।
ऐसे में कर्मचारियों को सीधे 2 साल के DA का फायदा एकसाथ मिलने वाला है। गौरतलब है कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 % बढ़ा था, फिर दूसरी छ: माही यानी जून 2020 में 3 % की बढ़ोतरी हुई थी, अब जनवरी 2021 में महंगाई भत्ता एक बार फिर 4% बढ़ा है। यानी कुल 28% हो गया है।
जून में भी बढ़ेगा 4% DA
दरअसल, जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी ऐलान होना है। सूत्रों की मानें तो वह भी 4 परसेंट बढ़ने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले 6 महीने में 4 परसेंट का और भुगतान होगा जिससे महंगाई भत्ता कुल 32 परसेंट पहुंच जाएगा।