PM Kisan : 9 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर से मिलेगा लाभ! खाते में आएंगे अटके हुए 14वीं किस्त के 2 हजार रुपए, इन्हें नहीं मिलेगा इस योजना का फायदा

Share on:

PM Kisan, PM Kisan 14th Installments : मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक PM Kisan Samman Nidhi योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों को शीघ्र अतिशीघ्र बड़ा मुनाफा मिलने वाला हैं। असल ने उनके बैंक अकाउंट में 15वीं इंस्टॉलमेंट की धन राशि ट्रांसफर की जाएगी। गौरतलब हैं कि इस खबर को सुनते ही कई किसानों को झटका लग सकता हैं। दरअसल 15 वीं इंस्टॉलमेंट आने से पूर्व ही कई हितग्राहियों के नाम इस सूची से निकाले जा सकते हैं।

पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष देशभर के कृषक भाइयों को 6000 रूपए भेजे जाते हैं। वहीं 2000 रूपए की तीन इंस्टॉलमेंट के चलते कृषकों को 4 माह के बीच में वितरित की जाती हैं। वहीं वर्ष 2021-22 के जुलाई अगस्त की इंस्टॉलमेंट जहां 11.19 करोड़ किसान भाईयों के खाते में पहुंचाई गई थी। इसी के साथ इस वर्ष महज 9.53 करोड़ कृषक के अकाउंट में 2000 रूपए की धन राशि डाली गई थी। राज्य शासन और केंद्र की कठोरता के चलते कई कृषक इस हितग्राही योजना की सूची से बाहर हो गए हैं।

कृषकों को 15वीं किस्त का इंतजार

दरअसल 14वीं इंस्टॉलमेंट के लागू होने के साथ ही किसान भाईयों को 15वीं इंस्टॉलमेंट का बड़ी बेताबी से इंतजार था। अक्टूबर माह के आखिरी तक कृषक के अकाउंट में राशि डाली जा सकती है। हालांकि अनेकों किसान हितग्राहियों को स्कीम के फायदे से दूर किया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूलेखों के वेरिफिकेशन के बीच हर इंस्टॉलमेंट से पूर्व कई कृषक हितग्राहियों को सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसी कंडीशन में इस बार भी तादाद कम हो सकती है। कई कृषक हितग्राही ऐसे है, जिन्होंने अब तक ई केवाईसी नहीं करवाया हैं। उन्हें भी इस राशि से बाहर किया जा सकता है।

ई केवाईसी करवाना अनिवार्य

  • दरअसल इस योजना से जुड़े रहने के लिए किसानों को चाहिए की वो केवाईसी जरूर करवा लें। अन्यथा उन्हें इस योजना से बाहर होना पड़ सकता हैं। e KYC ऐसे करवा सकते हैं। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

     

  • वेबसाइट की सीधी साइड e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें।

     

  • अब आपका आधार नंबर इंटर करें।

     

  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।

     

  • इसके बाद ‘Submit’ पर प्रेस करें।

     

  • अब आपकी e-KYC पूर्ण हो जाएगी।

यह होंगे इस योजना से बाहर

  • यदि कृषक के घर परिवार में कोई भी टैक्स देता है तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।
  • साथ ही जो लोग कृषि की भूमि का उपयोग कृषि से संबंधित कार्य की बजाए दूसरे कार्यों में कर रहें है, दूसरे के फार्म पर किसी का कार्य करते हैं और कृषि के स्वामी अर्थात ऑनर नहीं है,, ऐसे किसान इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
  • अगर कोई कृषक कृषि कर रहा है लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस स्कीम का मुनाफा नहीं मिलेगा। जैसे अगर खेत किसान के पिता-दादा के नाम पर हो, तब भी वो इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकेगा।
  • अगर कोई कृषि की भूमि का अधिकारी है लेकिन शासकीय सेवक है या सेवानिवृत्त हो चुका है या फिर उपस्थित यह पूर्व सांसद विधायक मंत्री हो उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
  • कृषक होते हुए अगर आपको 10000 रूपए माह से ज्यादा की पेंशन मिल रही है तो आपको इस पी एम योजना का फायदा नहीं मिलेगा और इस स्कीम के लिए आप योग्य नही रहेंगे।