खुशखबरी! वैष्णो देवी भक्तों के लिए ‘दुर्गा भवन’ तैयार, फ्री में रुक सकेंगे 2500 श्रद्धालु

Shivani Rathore
Published on:

जम्मू-कश्मीर : इन दिनों अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, आपको बता दे कि वैष्णो देवी भक्तों के लिए 5 मंजिला ‘दुर्गा भवन’ बनाया गया है, जिसमें 2500 भक्तगण नि:शुल्क आवास व्यवस्था की सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की नई गाइडलाइन, कोरोना रिपोर्ट के बिना भवन में नहीं होगी एंट्री | Jammu Kashmir government sets fresh guidelines to ...

दरअसल, कटरा में बने इस भव्य दुर्गा भवन का शुभारंभ कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया. आपको बता दे कि 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बने इस 5 मंजिला भवन को तैयार होने में 19 महीने का समय लगा है, जिसकी कुल कीमत 27 करोड़ है.

 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में 5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन किया.

ये है खासियत
जानकारी के मुताबिक इस भवन में चार लिफ्ट, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ-साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है. इसके अलावा हर फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है.

PHOTOS: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' हुआ तैयार, मुफ्त में ठहर सकेंगे 25000 लोग - Lg manoj sinha inaugurate durga bhawan at mata vaishno devi shrine ...

‘दुर्गा भवन’ को लेकर अधिकारियों ने कहा, यह भवन वैष्णों देवी भक्तो के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा.’ इसकी एक खास बात यह भी है कि यहां हर फ्लोर पर विशेष रूप से विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्नानागार भी बनाया गया है, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.