खुशखबरी! सस्ते किराए के साथ जयपुर-अहमदाबाद के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, जानिए शेड्यूल और किराया

Share on:

नई दिल्ली : जयपुर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां, अब इन यात्रियों को किसी भी ट्रेन या बसों को बदलने की जरुरत नहीं होगी. अब इन्हें जयपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन मिलना शुरू हो जाएगी. ऐसे में बात की जाए आखिर कब से शुरू होगी यह ट्रेन? तो आपको बता दे कि यह ट्रेन 3 मार्च 2023 से दोनों शहरों के बीच शुरू कर दी जाएगी.

रेलवे की जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का परिचालन रोज किया जाएगा. गौरतलब है कि अभी तक जयपुर से अहमदाबाद के बीच कोई भी सीधी ट्रेन नही है. ऐसे में रेलवे यहां आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. इस दौरान 2 मार्च से इस ट्रेन का शुभारंभ उदयपुर से जयपुर के लिए होगा.

Also Read : Rudraksh festival: रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर प्रदीप मिश्रा ने सीहोर वालों को सुनाई खरी खोटी, कहा- मैं इन्हें परख नहीं पाया

ये होगी गाड़ी संख्या
बात की जाए इसकी गाड़ी संख्या की तो इसकी गाड़ी संख्या 12981 के तौर पर जयपुर से चलेगी और असारवा से वापसी में इसका नंबर 12982 होगा.

ये होगा समय
बता दे कि 3 मार्च से शुरू होने वाली इस ट्रेन का परिचालन जयपुर से असारवा के लिए किया जाएगा. वहीं, असारवा से यह 4 मार्च से नियमित रूप से शुरू होगी. वही अब बात की जाए समय की तो 3 मार्च को शाम 7:35 पर यह ट्रेन जयपुर से निकलेगी और अगले दिन सुबह 8:50 मिनट पर असारवा पहुंच जाएगी. असारवा से यह ट्रेन शाम को 6:45 मिनट पर निकलेगी और सुबह 7 :35 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगी.

क्या होगा किराया?
जानकरी के लिए आपको बता दे कि इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेन के किराए के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि 3 मार्च को इसका परिचालन शुरू होने के बाद इसके किराया अपडेट किया जाएगा. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जयपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली आश्रम एक्सप्रेस की स्लीप क्लास का किराया 385 और थर्ड एसी का 1005 रुपये हो सकता है.

Also Read : गृह मंत्रालय ने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का लाइसेंस किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई ये कार्रवाई

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?
सफर के दौरान यह ट्रेन लगभग 16 स्टेशनों पर रुकेगी. इन स्टेशनों के नाम जयपुर से असारवा जाने के क्रम में इस प्रकार हैं- फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चन्देरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदार ग्राम. यानी जयपुर के बाद 17वां स्टेशन असारवा होगा. आपको बता दें कि अभी भी कई ट्रेन अहमदाबाद जाने के लिए जयपुर से होकर निकलती हैं. पीछे से आने वाली भीड़ के कारण इन ट्रेनों में जयपुर से सीट बुक कराना मुश्किल हो जाता है.