खुशखबरी: राजधानी में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, ये है बीते 24 घंटे के आकड़े

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना के तीसरी लहर आने की जानकारी भी दी है, और इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस नाम का संक्रमण बन गया है, लेकिन अब राजधानी में कोरोना की रफ़्तार थमती नजर आ रही है, देखते ही देखते अब कोरोना मरीजों में गिरावट आना शुरू हो गई है।

राजधानी में कोरोना की वर्तमान स्थिति पहले से काफी बेहतर नजर आ रही है, और बात अगर बीते 24 घंटो की करें तो दिल्ली में इस दौरान कोरोना के 1,491 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 130 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

बता दें कि दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसद है और बीते दिन के आकड़ो के अनुसार आज 3,952 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ अपने घर लौटे है, जिसे देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकी राजधानी में नए मामलो की तुलना के सामने ठीक होकर घर जाने वालो की संख्या कई ज्यादा है।