खुशखबरी: UP, MP के बाद अब बिहार में लगेगी फ्री वैक्सीन, CM ने किया ट्वीट

Rishabh
Published on:

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, इस बात का एलान पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही किया था, जिसके बाद से कई राज्य सरकार ने इस वैक्सीन अभियान के इस ने के लिए बड़ा एलान किया है। सबसे पहले उतरप्रदेश की योगी सरकार ने 18 वर्ष से अधिक के लोगो को फ्री में टीका लगाने का एलान किया, जिसके बाद आज मध्य्प्रदेश के शिवराज सरकार ने भी फ्री वैक्सीन टीका लगाने का एलान किया है और अब इसी क्रम में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बात का एलान कर दिया है।

बता दें कि बिहार में भी 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसके बारे में राज्य के सीएम ने ट्वीट किया है और बताया है कि ‘1 मई से बिहार में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।” साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासियों को राज्य सरकार मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाएगी।

देश में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना की इस नई लहर ने ताण्डव मचा रखा है, ऐसे में वैक्सीन एक मात्र कारगर उपाय है जो इस महामारी से लड़ने में हमारी मदद करेगा। इससे पहले 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाईं जा रही थी, जिसके बाद अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।