सुशासन दिवस: आज पीएम मोदी देश के 6 करोड़ किसानों को करेंगे संबोधित, जानिए बीजेपी का मास्टर प्लान

Shivani Rathore
Published on:

देश में लागू किये गए नए कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को 1 महीना होने को आ गया है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है। आज इस आंदोलन के बीच पीएम मोदी किसानों को एक बड़ा तोहफा दे रहे है। आज पीएम मोदी किसानों को करीब , 18,000 करोड़ रुपए का वितरण करेंगे।

यह है बीजेपी का आज का खास प्लान

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बीजेपी ने देश भर में करीब 19,000 कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन 19,000 कार्यक्रमों की मदद से देश भर के करीब 6 करोड़ किसानों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। जिसमें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे जबकि 5 करोड़ किसान उनके कार्यक्रम को सुनेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के सभी नेता समेत सभी सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर आदि शामिल होंगे। बीजेपी पार्टी के सभी पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम की कमान सँभालते हुए पार्टी के सभी लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ मंत्रियों से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा है। और आदेश जारी करते हुए कहा है कि 25 दिसंबर यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे उसके लिए जिले पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाए। आज पीएम मोदी का इस स्क्रीन पर लाइव भाषण चलेगा।

पीएम मोदी का ट्वीट
बीते दिन पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया, ”कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।”

किसको मिली कहा की जिम्मेदारी
गृहमंत्री अमित शाह- दिल्ली में किशनगढ़ गौशाला, वसंत कुंज फोर्टिस अस्पताल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- दिल्ली में जीजाबाई पार्क, सेक्टर 15, द्वारका में मौजूद रहेंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- दिल्ली में शिव चौक, रंजीत नगर
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी- असम के सिल्चर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन- दिल्ली में गोल चक्कर, अग्रसेन चौक
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद- पटना में किसानों के बीच रहेंगे
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी- सिंहपुर, अमेठी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- यूपी के हापुड़ के सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल और किसानो से करेंगे बात
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- ओडिशा के जगतसिंहपुर
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह- यूपी के गाजियाबाद के मेरठ रोड के अप्सरा फार्म हाउस में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेंगे. कुछ किसानों से भी मिलेंगे और प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी के साथ सुनेंगे
गजेन्द्र शेखावत- जैसलमेर में रहेंगे
योगी आदित्यनाथ- लखनऊ के मोहनलालगंज में रहेंगे
शिवराज सिंह चौहान- सुबह 11 बजे होशंगाबाद जिले के बाबई में शामिल होंगे
वसुंधरा राजे- राजस्थान के धौलपुर में रहेंगी
भूपेन्द्र यादव- राजस्थान के अलवर के खैरथल में रहेंगे
अर्जुन मेघवाल- बीकानेर के रावतसर