Good Boy First Look Out: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदना एक साथ आये नज़र, अगले माह इस तारीख को होगी रिलीज़

mukti_gupta
Published on:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड बाय’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बिग बी पतंग उड़ाते दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनके साथ अभिनत्री रश्मिका मंदाना भी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए बिग बी और रश्मिका पहली बार साथ नजर परदे आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन और रश्मिका के बीच एक खूबसूरत पिता-बेटी के सुखद पल को दिखाया गया है, जहां वो पतंग उड़ाते हुए जीवन का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें इस फिल्म में रश्मिका और अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

इस साल 7 अक्टूबर को होगी रिलीज़

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘परिवार का साथ सबसे खास होता है। जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास। गुड बाय 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’ बिग बी के इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक पारिवारिक फिल्म होगी।

Also Read: ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत एक बार फिर बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता पहली बार एक साथ आएंगे नज़र

जनकारी के अनुसार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता भी नजर आने वाली हैं। नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार में पहली बार नज़र आने वाली है. इतना ही नहीं अमिताभ के साथ पहली बार साउथ की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नज़र आने वाली है, इसी के साथ अभिनेत्री इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली है.