रोहित शेट्टी की कॉमेडी सीरीज गोलमाल कमाल की है। ये भी कह सकते है कि गोलमाल सीरिज से बेहतर उनके लिए भला क्या हो सकता है। पिछले दिनों खबर आई थी कि गोलमाल 5 की न केवल तैयारियां शुरू हो गई है बल्कि स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई है। अगले साल से शूटिंग शुरू होने वाली है और अब खबर आई है कि रिलीज डेट भी फिक्स हो गई है।
खबरों की माने तो गोलमाल 5 अगले साल यानी की 2021 में दिवाली पर रिलीज की जाएगी। त्योहार के सीजन में लोग वैसे भी कॉमेडी या ऐसी फिल्में जो वो परिवार के साथ देख सके, देखना पसंद करते है। इस साल भी दिवाली पर रिलीज हुई हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की।
गोलमाल अगेन भी दिवाली पर रिलीज हुई थी और अजय-रोहित की इस फिल्म ने दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। गोलमाल एक शानदार सीरीज है। सीरिज की चारों फिल्में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन हिट रही है। गोलमाल 5 के साथ ही यह बॉलीवुड की सबसे लंबी सीरिज हो जाएगी।
कलाकारों की बात करे तो अजय देवगन, अरशरद वारसी, श्रेयस तलपदे, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, मुकेश तिवारी का फिल्म, में होना तय माना जा रहा है। हेरोइन का नाम अभी फिक्स नहीं हुआ है।