कथक में करियर बनाने का सुनहरा मौका, यहां मिल रही फ्री ट्रेनिंग, जल्द ऐसे करे आवेदन

Share on:

शिवानी राठौर, इंदौर : आज के इस फैशन के दौर में अगर आप भी कुछ ट्रेडिशनल करना चाहते है, तो यह खबर को पूरा जरूर पढ़े. अक्सर आपने देखा होगा अपने बच्चों को लेकर हर किसी का सपना होता है कि अपना बच्चा कुछ अच्छा सीखे और किसी भी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सके, जिससे उनके माता-पिता को अपने बच्चे पर गर्व हो.

तो अगर आप भी अपने बच्चे का करियर बनाना चाहते है और कुछ कन्फ्यूजन है, कि आखिर किस क्षेत्र में बनाएं बच्चे का करियर तो डांस के अलावा ‘कत्थक’ डांस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको एक एमपी की ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे है जहां आप फ्री में अपने बच्चे को कत्थक डांस सिखने के लिए भेज सकते है और एक अच्छा करियर बनवा सकते है.

नि: शुल्क सीखे कथक डांस

आपको बता दे कि यह नि:शुल्क कथक डांस क्लास एमपी के खरगोन जिले में रहने वाली कथक नृत्यांगना डॉ. स्वाति पिल्लई द्वारा शुरू की गई है, जो पूरी तरह फ्री है. यानी इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं चुकाना होगा. महारथ हासिल कर चुकी डॉ. स्वाति का ये कदम बच्चों की प्रतिभा को उभारने के साथ साथ उन्हें नई उड़ान दे सकता है. कथक के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी डॉ. स्वाति का नाम 2 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आ चूका हैं.

डॉ. स्वाति पिल्लई 25 वर्षों से कर रही है ‘कथक’

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये नृत्यांगना पिछले 25 सालों से कथक डांस कर रही है, जो उनकी पहचान बन चूका है. भोपाल की रहने वाली डॉ. स्वाति पिल्लई का कहना है कि MP का ऐसा कोई मंच नहीं, जहां उन्होंने अपनी प्रस्तुति ना दी हो.

फ्री ट्रेनिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी चाहते है कथक में अपना या अपने बच्चे का करियर बनाना तो डॉ. स्वाति पिल्लई की इस नि:शुल्क क्लास को ज्वाइन करें, जिससे आपको एक नया बदलाव नजर आएगा. इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए आप संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट www.kathakswati.com पर जाकर संपर्क करें या इसके अलावा बैरसिया रोड के विश्वकर्मा नगर, भोपाल स्थित संस्था में जाकर भी सीधे लाइव संपर्क कर सकते हैं.