उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें चयन प्रक्रिया और पात्रता

ShivaniLilahare
Published on:

ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे सम्बंधित जानकारी जारी अपलोड कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, ESIC के तहत बंपर पदों पर भर्ती की जाने वाली और आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो जाएगी इसलिए योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर भी आवेदन जमा कर सकते है।

कुल पद

ESIC के कुल 1038 पदों पर भर्तियां निकली है जिसके अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ का चयन किया जाएगा। यह भर्ती अलग-अलग राज्यों के लिए की जाएगी और उम्मीदवारों को उसके मुताबिक पोस्टिंग की जाएगी।

अंतिम तिथि

इस भर्ती में आवेदन करने के अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। इसलिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसे जल्द से जल्द आवेदन के लिए अप्लाई करना होगा।

आवेदन शुल्क

इस आवेदन को जमा करने के लिए आवेदक को एक शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपए है वहीं आरक्षित वर्ग से 250 रुपए परीक्षा फीस है।

शैक्षणिक योग्यता

ईसीजी टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता यह है कि उन्हें 12वीं पास होना और ईसीजी का 2 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। अगर वह रेडियोग्राफी पद पर भर्ती करना चाहते हैं तो उन्हें 12वीं पास होने के साथ ही रेडियोग्राफी ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना भी आवश्यक है। इस भर्ती में जितने भी पास दिए गए है उन सब के लिए अलग-अलग योग्यता और नोटिफिकेशन दिए गए है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। फिर उसके बाद कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं में आगे रहने वाले उम्मीदवार को राज्य के हिसाब से पद के लिए नियुक्त किया जाएगा।