Gold Silver Rate Today : त्यौहार के समय अगर आप सोना चांदी खरीदते है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में त्यौहार आने के पहले ये जान लेना चाहिए कि सोने चांदी का भाव क्या चल रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बीते दिन के मुकाबले आज सोने के कीमतों में बदलाव हुए हैं।
इन दिनों शादी व्याह का माहौल चल रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा बिकने वाली चीज़ गहने ही है। इसलिए जानते है अभी सोने चांदी का क्या भाव चल रहा है। उतार चढाव के साथ सोने चांदी का भाव 48,000 रुपए के नीचे और चांदी 62,000 हजार के नीचे आ गए हैं।
बता दे, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है साथ ही चांदी के दाम में 0.08 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके अलावा आज MCX फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 47,659 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। इसके अलावा आज के चांदी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 61,030 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर बिक रही है।