Gold-Silver Rate: चांदी में 1,149 रुपये का उछाल, जानें क्या है अन्य राज्यों में सोने के दाम

Akanksha
Published on:
gold Rate Today

नई दिल्ली। देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। जिसके चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 7.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,795.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 129.00 रुपये की तेजी के साथ 69,470.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हुआ। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.88 डॉलर की तेजी के साथ 1,808.29 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 27.70 डॉलर के स्तर पर हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि, ”दिल्ली में 24 कैरट सोना 337 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों में तेजी से यहां भी सोना चढ़ गया।” वहीं मंगलवार को 24 कैरेट सोना 46,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम 42, 980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया है।

अलग-अलग राज्यों में सोने का रेट

वहीं अगर बात की जाये देश के आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने के रेट 46,950 रुपये हैं। साथ ही राजधानी दिल्ली में सोने के रेट 50,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। कोलकाता में सोना 49,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। बेंगलुरु, हैदराबाद और केरल में सोना 47,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। पुणे, पटना और नागपुर में सोने के रेट 46,950 रुपये पर हैं। अहमदाबाद में सोना 48,350 रुपये पर हैं। जयपुर और लखनऊ में सोने के रेट 50,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। सूरत में सोने के रेट 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. नासिक में सोने के भाव 46,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

अलग-अलग राज्यों में चांदी का रेट

मुंबई में चांदी के भाव 70,510 रुपये प्रति किलो पर हैं। राजधानी दिल्ली में चांदी के भाव 70,510 रुपये प्रति किलो पर हैं। कोलकाता में चांदी के भाव 70,510 रुपये प्रति किलो पर हैं। बेंगलुरु में चांदी के रेट 700,10 रुपये प्रति किलो पर हैं। हैदराबाद में चांदी के रेट 75,710 रुपये प्रति किलो पर हैं। केरल, पुणे और अहमदाबाद में चांदी के दाम 70,510 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं। जयपुर और लखनऊ में चांदी के रेट 70,510 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं।