Gold Silver Rate: सोने के भाव में आज भी नरमी, चांदी 550 रुपये से ज्यादा टूटी, देखे आज के ताजा रेट्स

pallavi_sharma
Published on:

सराफा बाजार ने आज सप्ताह के दूसरे दिन सोने चांदी के भाव अपडेट कर दिए है सोने के दाम  में कल  जबरदस्त गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है और गोल्ड रेट आज भी कम हुए हैं. चांदी में कल 2000 रुपये की भारी गिरावट के बाद आज भी सुस्ती के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. गोल्ड और सिल्वर के रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सस्ते हुए हैं और इनकी डिमांड कम हुई है.

आज कितना सस्ता हुआ सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 154 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए सस्ता हुआ है. सोने के दाम एमसीएक्स पर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 50,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं और ये दिसंबर वायदा के रेट हैं.

आज क्या हैं चांदी के दाम  
आज चांदी के दाम देखें तो ये करीब एक फीसदी सस्ती हुई है. चांदी में आज 567 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 567 रुपये की गिरावट के साथ दिसंबर वायदा के लिए 58535 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती मेटल्स की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबार सत्र में सोना 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी 2,121 रुपये की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,846 प्रति किलो पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.