Gold Rate Indore : फिर आई सोने-चांदी के दामों में तेजी

Shivani Rathore
Updated on:
gold image

इंदौर : आज अगर बात की जाए सोने चांदी के भाव की तो स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 20 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 200 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई।हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50650, नीचे में 50460 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66750, व नीचे में 66150 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 50610 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 66700 रुपये प्रति किलोग्राम।चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।