Gold silver Price Today: भाई दूज पर अपने भाई बहन को देना चाहते है कुछ ख़ास गिफ्ट, जानें 10 ग्राम सोना-चांदी के लेटेस्ट दाम

pallavi_sharma
Updated on:

आज सप्ताह तीसरे कारोबारी दिन सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव अपडेट हो गए है इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में 22 अक्टूबर के बाद से सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. कल की तरह आज भी यहां सराफा बाजार के रेट हैं. वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भी 22 अक्टूबर के बाद आज उछाल आया है, आज कल दिनों से स्थिर चांदी के दामों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.

इंदौर-भोपाल में सोने के रेट इस तरह हैं
22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 4,788 रुपये,  22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 38,304 रुपये
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,027 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 40,216 रुपये

चांदी के रेट
आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 63.50 रुपये है, जो कल 63.20 रुपये थी, आज 1 किलो चांदी की कीमत 63,500 रुपये है, जो कल 63,200 रुपये थी

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.