Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में आई कमी,जानें आज का गोल्ड-सिल्वर का भाव

pallavi_sharma
Published on:
Gold

आज  4  सितंबर  रविवार को सोने चांदी की कीमतों  में भाव में खासा बदलाव नहीं देखा गया है. सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें  जारी हुईं. आज सोना (22 कैरेट) 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर ओपन हुआ और  चांदी 700 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे भाव पर ओपन हुई।लखनऊ में सोने के भाव में हल्की सी कमी आई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,700 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50, 950 रुपये है. लखनऊ में चांदी के रेट में भी गिरावट आई है. आज एक किलो चांदी का रेट 51,600 है.

24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.