Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव में फिर आई तेजी, यहां एक क्लिक में जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Updated on:

निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। आज झारखंड की राजधानी में सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। रांची के सराफा मार्केट में आज 24 मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 55,750 रूपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 58,540 रूपए तय की गई हैं। वहीं, चांदी प्रति की कीमत किलो 75,400 रूपए तय की गई है.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य को बताया कि सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गयी है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 1400 रूपए की उछाल देखी जा रही है. आज चांदी प्रति किलो 75,400 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(गुरुवार) शाम तक चांदी 74,000 रूपए की दर से बिक्री की गई है।

Also Read – ‘AAP’ ने सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को बनाया MP का प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल जनरल सेक्रेटरी ने जारी किए आदेश

सोना का भाव बढ़ा

आशीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 600 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(गुरुवार) शाम 55,750 रूपए बिका. आज इसकी कीमत 56,350 रूपए तय की गई है। मतलब दाम में 600 रूपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं. वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,540 रूपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,170 रूपए निर्धारित की गई है। आज भाव में 630 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

कैसे जारी होते हैं सोने के भाव

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं। लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।