साल के अंतिम दिन गिरा सोने का दाम, जानिए कितनी हुई कीमत

Share on:

साल 2020 के आखिरी दिन सोने के दाम में गिरावट देखी गई। गुरुवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी का सोना वायदा 0.07 फीसदी गिरकर 50,101 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। और दूसरी तरफ चांदी वायदा 0.22 फीसदी फिसलकर 68,460 रुपए प्रति किलोग्राम हुआ। बुधवार को सोना मार्केट में मजबूती के साथ बाद हुआ था। लेकिन दुनिया में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमण तेजी से फैलता देख, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी देखी गई , जिस से सोने और चांदी को सपोर्ट मिला।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना चांदी पर निर्वेश करना चाहिए। सोने में 49,500 रुपए का और चांदी में अभी 67,500 रुपए का सपोर्ट है। अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोना पॉजिटिव के साथ बंद हुआ है। फरवरी का सोना वायदा 1,893.40 प्रति औंस जबकि मार्च का चांदी वायदा 26.57 प्रति औंस पर बंद हुआ।

सराफा में भी भाव गिरा
रुपए की स्थिति मजबूत होने के साथ ही दिल्ली के सराफा बाजार में भी सोने की कीमत में 16 रुपए की मामूली गिरावट देखने को मिली। इसी के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 49,484 रुपए रही। पिछले कारोबारी सत्र में 10 ग्राम सोने की कीमत 49,500 थी।

चांदी की में 205 रुपए की तेजी देखी गई इसी के साथ चांदी की कीमत 67,673 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह भाव 67,468 रुपए प्रति किलो था।