Gold Silver Price : जाने साल के आखरी सप्ताह में कितना है सोने का भाव, इस कीमत में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Share on:

सप्ताह के पहले करोबारी दिन पर सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड परसों के मुकाबले 128 रुपये महंगा  बिकेगा.

22 से 24 कैरेट सोने के दाम

22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,078 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,624 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,332 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,656 रुपये.

चांदी के दाम हुए स्थिर

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. एक दिन दाम कम होने के बाद चांदी फिर महंगी हो गई है. हालांकि कल 25 दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी के कारण आज 26 दिसंबर को चांदी के दाम स्थिर हैं. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है, 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है.

दुबई में भारत से कितना सस्ता है सोना

दुबई में अगर आप भारतीय करेंसी में सोना खरीदते हैं तो ये भारत के मुकाबले 5572.72 रुपये सस्ता मिल रहा है. दुबई में 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 49147.28 रुपये का है और भारत में इतने ही कैरेट का 10 ग्राम सोना 54720 रुपये पर है.

Also Read – SBI के बाद इस दिग्गज बैंक ने सीनियर सिटीजन को दी बड़ी खुशखबरी, FD पर मिलेगा शानदार रिटर्न!