रिकॉर्ड स्तर पर चांदी, सोना 52 हजार के पार

Akanksha
Published on:
gold Rate Today

नई दिल्ली: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। सोने-चांदी की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। वायदा बाजार में सोना 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी बढ़ते हुए 64,896 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड कीमत तक पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 785 रुपये की बढ़त के साथ सोमवार को 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यही नहीं, गोल्ड का अगस्त फ्यूचर यानी अगस्त के लिए वायदा सौदा रिकॉर्ड 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हुआ है।

इसी तरह चांदी के सितंबर फ्यूचर सौदे 3,547 रुपये बढ़कर 64,770 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।कारोबार के दौरान यह 64,896 रुपये के आल टाइम हाई पर पहुंच गया था। दिल्ली में सोमवार को हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम, चेन्नई में 53,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और मुंबई में 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दरअसल, चीन और अमेरिका के बीच तनाव जारी है। इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में मजबूती आई है। कोरोना संकट के बढ़ते जाने से भी निवेशक कम जोखिम वाले इन कीमती धातुओं में निवेश के लिए आकर्षित हुए हैं। कॉमेक्स पर सोना 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,904 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।