फिर सोने की दरों में आयी गिरावट, चांदी हुई महंगी

Akanksha
Published on:
Gold Rate Today

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चांदी के दामों में इजाफा हुआ है। वही, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में सोने की कीमतें 137 रुपये घटकर 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, और चांदी 475 रुपये बढ़कर 62,648 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इस संबंध में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, भारत में सोने की कीमतों में दबाव के कारण दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में गिरावट आई। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली स्तर पर बढ़कर 1,903.6 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस रही।

वही अगर बात करे सोमवार की तो, कल सोने की कीमत 59 रुपये गिरकर 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी वही चांदी 753 रुपये लुढ़ककर 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,901.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.26 डॉलर प्रति औंस रही।