Gold Rate Today : सोने की कीमत में आई गिरावट, 656 रुपए लुढ़के दाम

Ayushi
Published on:
Gold

Gold Rate Today : शुक्रवार को बुलियन मार्केट में स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में तेजी का असर देखने को मिला है जिसके चलते सोने चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में भरी गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज सुबह सोने की कीमत 656 रुपए घट गई है। जिसके बाद अब सोने के दाम 50,887 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है।

इससे पहले एक्‍सचेंज पर 4 मार्च का वायदा भाव 1.27 प्रतिशत की गिरावट पर था। दरसल बीते दिन ही सोने चांदी की कीमत में काफी ज्यादा इजाफा हुआ था। बीते दिन यानी गुरुवार को सोने की कीमत में 1,600 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन आज इसमें गिरावट देखने को मिली है।

Must Read : भारत पर पड़ सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, महंगी हो सकती है ये चीज़ें

जानकारी के मुताबिक, बात करें चांदी की तो MCX पर चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में चांदी का 5 मार्च का वायदा भाव 1,391 रुपए गिरावट हुई है। जिसके बाद 64,640 रुपए पर भाव आ चुके हैं। आपको बता दे, एक दिन पहले ही 2 हजार रुपए का इजाफा इसमें हुआ था लेकिन एक दिन में ही इसके दाम में गिरावट आ गई है।

हॉलमार्क ज्वैलरी के फायदे –

हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है।
हॉलमार्क वाली ज्वैलरी बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं।
आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

ये सावधानी जरूरी –

आपको बता दे, सोना खरीदते समय बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के चलते गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं। ऐसे में पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क। बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।