Gold Silver Price Today : सोने की कीमतों में उछाल जारी, चांदी के दाम स्थिर, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold-Silver Price Today 08 October 2023 : इंदौर के प्रसिद्द सराफा मार्केट में आयगामी त्यौहारों की धूम को देखते हुए एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में आए परिवर्तनों को जनता के समक्ष रख दिया हैं। जहां गोल्ड में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा हैं तो चांदी के दाम स्थिर बताए जा रहे हैं। यहां हिन्दुओं के सबसे बड़े फेस्टिवल को प्रारम्भ होने में कुछ ही दिन शेष हैं जिसके बाद नवरात्रि का आगाज हो जाएगा। यदि आप भी गोल्ड और सिल्वर धातुओं को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यहां गोल्ड के दाम आज स्थिर ही बताए जा रहे हैं।

वहीं आप आज स्वर्ण और रजत धातु को खरीद सकते हैं क्योंकि आपके पास एक बेहद सुनहरा मौका हैं, जिसके चलते आपको इसमें इन्वेस्ट करने का जबरदस्त लाभ भी मिल सकता हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ एक सप्ताह से निरंतर गोल्ड और सिल्वर के दामों में मंदी देखी जा रही थी तो वहीं आज सोने में फिर से उछाल देखने को मिला हैं, तो चांदी के दाम स्थिर बताए गए हैं।

आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को गोल्ड में तीव्रता एवं रजत धातु के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं बढ़त के साथ गोल्ड का दाम 100 रूपए के ऊपर बढ़ गया हैं। वहीं आज चांदी में 500 रूपए की जोरदार गिरावट देखी जा रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गोल्ड 58,130 हजार के दाम पर व्यापार कर रहा हैं, तो चांदी 72100 हजार रूपए के लगभग चल रहा हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन नियमित देखने को मिलते हैं। वहीं सोमवार यानी आज 09 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 53,200/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 53,300/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 53,350/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 53,150/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज सोमवार को कारोबारी सप्ताह के प्रथम दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 58,030/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 58,130/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 58,200/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 58,530/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

वहीं आज 09 अक्टूबर यानी सोमवार के ताजे दामों के बारे में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 72,100/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 73,000/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 75,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 72,100 /- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सटीक जानकारी

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड