मुंबई : देशभर में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी के चलते सोने की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल दिखने को मिल सकती है। जी हां, आपको बता दे कि सोने के दाम 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर तक जा सकते है।
गौतलब हो कि देशभर में कोरोना से हाहाकार और डॉलर में आई मजबूती की वजह से बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में मुनाफावसूली का दबाव बढ़ने से सोने और चांदी के भाव में थोड़ी गिरावट, फिर भी साप्ताहिक स्तर पर जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई।
आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह भी बुलियन में तेजी का रुझान बना रह सकता है। जानकारों की मानें तो सोने का भाव घरेलू वायदा बाजार में 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर तक जा सकता है, जबकि चांदी में 68,000 रुपये प्रति किलो के उपर तक कारोबार देखने को मिल सकता है।