Gold Price Today: सोने में एक बार फिर आई तेजी, चांदी के दाम में भी आया उछाल, यहां देखे आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Price आज यानी 12th April को सोने और चांदी के दामों में फिर से तेजी देखने को मिल रही हैं। प‍िछले द‍िनों तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना और चांदी निरंतर नए र‍िकॉर्ड बना रहा है। उठा-पटक के दौर के बीच बुधवार को चांदी नए न‍िकॉर्ड पर पहुंच गई है। चांदी का भाव 75000 रूपए के पार पहुंच गया। सोना फ‍िर से 61,000 रूपए प्रत‍ि 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। जानकारों को आशा है क‍ि आगामी समय में चांदी 80,000 रूपए प्रत‍ि क‍िलो और सोना 65,000 रूपए प्रत‍ि 10 ग्राम तक पहुंचने के आसार बने हुए हैं। ज‍िस तेजी से गोल्ड का रेट चढ़ रहा है, उससे यही लग रहा है क‍ि सोना एक्‍सपर्ट के बताएं रेट पर जल्‍द ही पहुंच जाएगा।

सोने-चांदी का लेटेस्‍ट रेट

Gold Price Today : फिर से 57,000 रुपये पहुंचे सोना-चांदी के दाम ! जल्द चेक करे लेटेस्ट रेट – सतना न्यूज़

मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के मूल्यों में निरंतर तेजी देखी गई हैं। बुधवार को लगभग 11 बजे MCX पर सोना 365 रूपए के उछाल के साथ 60870 रूपए प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 903 रूपए की तेजी के साथ 75943 रूपए प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखे गए हैं। इससे पहले मंगलवार को चांदी 75040 रूपए और सोना 60505 रूपए प्रत‍ि 10 ग्राम के लेवल पर रुकी हुई थी। कारोबार के बीच गोल्ड 60950 रूपए और सिल्वर 76009 रूपए के टॉप लेवल तक पहुंच गई थी।

Also Read – Urfi Javed ने बयां किया अपने दिल का दर्द, किया चौकानें वाला खुलासा, कहा- ‘बिग बॉस’ में जाने से पहले …

सराफा बाजार में भी उछाल का दौर जारी

Gold rate: सोने-चांदी हुआ सस्ता, आज इतने रुपये गिरे दाम, जानिए नया भाव Gold rate silver became cheaper today the price fell by so many rupees know the new price - India

सराफा बाजार में भी गोल्ड-सिल्वर के मूल्यों में निरंतर तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को भी बाजार थोड़ा सा घाट कर बंद हुआ था। मंगलवार शाम को खत्‍म हुए कारोबारी सत्र में सोना तेजी के साथ 60390 रूपए पर और चांदी 74416 रूपए प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की ओर से मंगलवार शाम को जारी मूल्यों के मुताबिक 24 कैरेट गोल्‍ड तेजी के साथ 60390 रूपए प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 74416 रूपए प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई हैं।