Gold Price Today: सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी ने दिखाए तेवर, जानें आज के लेटेस्ट भाव

Share on:

Gold-Silver Price Today: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिल्वर और गोल्ड के गहनों की खरीदारी करना कहते हैं तो, ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। मेरठ सर्राफा मार्केट में बीते कई दिनों से जिस प्रकार से गोल्ड की प्राइस में सतत वृद्धि देखी जा रही है, उसमें रविवार को गिरावट रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही 24 कैरेट गोल्ड का दाम 56,869 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। कल यानी शनिवार को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 62,300 रुपए था। इसी के साथ इसका मूल्य शनिवार के दिन 62,250 रुपए था।

Gold Silver Price Today: सोना सस्ता, चांदी की कीमत भी हुई कम, गिरे भाव |  Gold became cheaper price of silver also decreased prices fell

वहीं आपको बता दें कि आज 28 मई 2023 को सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 27 May 2023) जारी कर दी गईं हैं। आज गोल्ड (24 कैरेट) 110 रूपए प्रति 10 ग्राम कम कीमत के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी 100 रूपए प्रति किलोग्राम जोरदार उछाल पर ओपन हुई।

Also Read – Interesting Gk Question: बताओ वो क्या चीज है जो सुबह 4 टांगो पर चलता है, दोपहर में 2 पैरों पर चलता है, शाम को 3 पैरों पर चलता है?

इसी बीच आपको बता दें कि शादियों के सीजन के चलते अगर आप गोल्ड और सिल्वर गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम यहां आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं। रविवार को मेरठ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने के भावों में 150 रूपए की मंदी आई है। जिसके बाद यहां 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 61,900 रूपए हो गया है। वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 56,741 रूपए, 18 कैरेट गोल्ड 46,425 रूपए, 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 36,108 रूपए है।

 

दरअसल आपको बता दें कि, 27 मई को यहां 22 कैरेट गोल्ड 56,869 रूपए, 18 कैरेट गोल्ड 46,537 और 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 36,195 रूपए था। 26 मई को 22 कैरेट गोल्ड 57,108 रूपए, 18 कैरेट गोल्ड 46,725 रूपए और 14 कैरेट गोल्ड 36,341 रूपए प्रति 10 ग्राम के रेस्ट से था।

चांदी ने दिखाए तेवर

हालांकि, सिल्वर के दामों में बेहद ज्यादा छलांग देखने को मिली है। मेरठ सर्राफा मार्केट में रविवार को सिल्वर का दाम 450 रूपए बढ़ कर 72,050 रूपए प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं, 27 मई को सिल्वर के दाम में 200 रूपए की मंडी रिकॉर्ड हुई थी और सिल्वर 71,600 रूपए प्रति किलो पहुंच गई थी।

सोने चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी, जानें पटना में आज क्या है सोना  चांदी का दाम, gold silver price in bihar

आपको बता दें कि, नियमित गोल्ड और सिल्वर के दामों में लगने वाली कस्टम ड्यूटी के कारण दोनों बहुमूल्य धातुओं के दामों में परिवर्तन देखने को मिलता है। मेरठ के सर्राफा कारोबारी का कहना है कि एक हफ्ते बाद गोल्ड व सिल्वर के मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।