Gold Price Today : सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Price Today: यदि आप भी गोल्ड या फिर सिल्वर के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यहां बेहद महत्वपूर्ण खबर है। यदि आप सावन के महीने में गोल्ड और सिल्वर खरीदने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आज 22 जुलाई शनिवार 2023 को सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर कीमतें जान लें। आज गोल्ड और सिल्वर भारी गिरावट दर्ज की गई हैं।आज गोल्ड 270/- रूपए प्रति 10 ग्राम की कम कीमत पर और सिल्वर 1000/- रूपए प्रति किलोग्राम कम कीमत पर बिजनेस करती दिखाई दे रही है।

चार महानगरों में 22 कैरेट गोल्ड का दाम

चलिए जानते हैं कि 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस, यहां हम यदि 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य (Gold Rate Today) 55,300/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 55,150/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 55,150/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 55,550/- रूपए पर ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में 24 कैरेट गोल्ड का दाम

24 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 60,320/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 60,160/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 60,160/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,600/- रूपए ट्रेड कर रही है।

चार महानगरों में सिल्वर का मूल्य

यहां सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 78,000/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 78,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 80,500/- रूपए है।

ऐसे समझें सोने की प्योरिटी

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड